टोरंटो। जी20 सम्मेलन के दौरान जहां कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी चर्चा कर रहे थे, उधर खालिस्तानी जनमत संग्रह में व्यस्त थे। बता दें कि जी20 सम्मेलन के दौरान घोषणापत्र में भारत ने मजबूती से आतंकवाद और उग्रवाद का मुद्दा उठाया। वहीं सम्मेलन से इतर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने उन्हें खालिस्तान समर्थकों को लेकर खूब सुनाया। हालांकि ट्रूडो आश्वासन भी दिया कि वह किसी भी तरह के हिंसक प्रदर्शन को अनुमति नहीं देते। एक तरफ भारत और कनाडा के पीएम के बीच भारत विरोधी संगठनों को लेकर बात चल रही थी तो दूसरी तरफ कनाडा में खालिस्तानी समर्थक अपने अजेंडे में लगे थे। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ब्रिटिश कोलंबिया स्थित गुरुद्वारे में तथाकथित जनमत संग्रह करवाया। सूरी शहर के गुरु नानक गुरुद्वारा को वोटिंग सेंटर बनाया गया था। यह वही गुरुद्वारा है जिसका मुखिया सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख चेहरा हरदीप सिंह निज्जर हुआ करता था। 18 जून को अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। खालिस्तानी समर्थक हत्या का आरोप भारतीय डिप्लोमैट और एजेंसियो पर लगा रहे हैं।बता दें कि निज्जर की हत्या के मामले की जांच इंटीग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है। इस मामले में ना तो अब तक किसी का नाम सामने आया है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस हत्या के बाद खालिस्तानी लगातार भारत पर आरोप मढ़ रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर एसएफजे ने 29 अक्टूबर को अगले राउंड का जनमत संग्रह कराने का ऐलान किया है। इसके लिए एक स्कूल को चुना गया है। हालांकि एक सप्ताह पहले ही सूरी डिस्ट्रिक्ट स्कूल बोर्ड ने इसे कैंसल कर दिया। बोर्ड का कहना था कि रेंटल अग्रीमेंट के नियमों का उल्लंघन किया गया है। दरअसल खालिस्तान समर्थकों ने इवेंट के प्रचार के लिए जो तस्वीरें लगाई थीं उनमें हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया था। बोर्ड ने इसपर आपत्ति की लेकिन उन्होंने तस्वीरें नहीं हटवाईं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post