सिद्धार्थनगर। हिन्दू धर्म नहीं एक धोखा है, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का न्याय एक संकल्प संस्थान ने विरोध जताया है। संस्थान के सदस्यों ने शनिवार को शहर के सांड़ी तिराहा पर सपा नेता का पुतला फूंका। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।संस्थान के लोग सांड़ी तिराहा पर इकठ्ठा हुए। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिन्दू धर्म के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वह आए दिन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं, इससे जनभावनाएं आहत होती हैं। समाज के लोग ऐसे बयान से आहत हो रहे हैं। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो संस्थान आंदोलन करेगी। संस्थान के लोगों ने एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्र के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष राम कृष्ण पांडेय, अमित, रुद्र प्रताप, शिवांश शुक्ल, राकेश सिंह, संदीप पांडेय, गोपाल मिश्र, आशीष आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post