बिंद्रावती के सिर सजा प्रधानी का ताज, गुडि़या बीडीसी चुनी गईं

सिद्धार्थनगर। प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर डाले गए वोटों की गिनती का काम शुक्रवार को किया गया। खेसरहा ब्लाक के करही बगही में प्रधान पद पर बिंद्रावाती व भनवापुर ब्लॉक के चौखड़ा वार्ड में बीडीसी पर पर गुडि़या ने बाजी मारी। मतगणना के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।खेसरहा ब्लाक के करही-बगही में बुधवार को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव का मतदान हुआ था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को ब्लाक परिसर में गिनती सम्पन्न हुई। उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम की मौजूदगी में सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती का काम पूर्वान्ह 11 बजे पूरा हो गया। गिनती के समाप्ति पर आरओ उपेन्द्र कुमार ने बिंद्रावती को विजेता घोषित किया। बिंद्रावती को 351 मत जबकि सूर्यमती को 307 मत हासिल हुए। बिंद्रावती ने 44 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।भनवापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत वार्ड(79) चौखड़ा में हुए उपचुनाव में गुडि़या ने 19 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी तारा को हराया। चौखड़ा क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर (79) के क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु के बाद रिक्त सीट पर पांच सितंबर को प्राथमिक विद्यालय चौखड़ा में मतदान हुआ था।1658 के सापेक्ष 814 मत पड़े थे। शुक्रवार को ब्लाक परिसर में हुई गिनती में गुडि़या को 294, तारा को 275, सुशीला को 206 व ममता को मात्र11 मत मिले। 28 मत इनवैलीड रहे। आरओ जिला प्रोबेशन अधिकारी  विनोद कुमार राय ने विजयी प्रमाण पत्र दिया।