नयी दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता का आह्वान किया कि वे पद्म पुरस्कार के लिए ऐसे प्रेरणादायी शख्यियतों को नामांकित करें , जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं लेकिन अधिक प्रसिद्ध नहीं हैं।श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ देश में ऐसे भी कुछ प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। लेकिन उनके बारे में बहुत कुछ देखा या सुना नहीं गया है। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें पद्म पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन 15 सितंबर तक खुले रहेंगे।”उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2022 पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में इस बार नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post