विद्यालय में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बहराइच। न्यू इण्डियन पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी सेलिब्रेट किया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों को राधा श्रीकृष्ण के रूप में तैयार कराया गया था। छोटे-छोटे नौनिहालों की छवि देखने लायक रही। जन्माष्टमी उत्सव को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका आरती तिवारी ने कहा भारतीय संस्कृति का जिस गति से क्षरण हो रहा है यदि समय रहते अपने संस्कृति के विषय में बच्चों प्रेरित नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति एवं सभ्यता भूल जायेगी इसलिए अब हमें शिक्षण संस्थाओं में अपने महापुरुषों के चरित्र पर छोटे-छोटे प्रहसन और नाटक कराने चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भगवान कृष्ण का चरित्र बड़ा उदात्त रहा, उनके चरित्र का अभिनय कर छात्र-छात्राएं अपने उज्ज्वल भविष्य को गढ़ सकते हैं। इसलिए वर्तमान का विमर्श अपनी संस्कृति के लिए होना चाहिए। कार्यक्रम को विजय साहू, प्रतिभा पाठक, सृष्टि मद्धेशिया, प्रीति मिश्र, सारिका श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रियांशु अवस्थी, ओमेंद्र मिश्र, रवि निषाद, वैष्णवी मिश्र, नीरज वर्मा, परीक्षिता वत्स उपाध्याय, अलंकृति मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।