फतेहपुर। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चयनित क्षेत्रों में लाभार्थियों के आर्थिक स्तर में बेहतर सुधार एवं स्थानीय श्रमिकों को रोजगार प्राप्त कराये जाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही खेत तालाब योजना, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, एनएमएसए, मनरेगा, डब्लूडीसी, पीएमकेएसवाई-2.0 की समीक्षा और विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी ने किया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खेत तालाब योजना जनपद में जल संचयन कर भूमिगत जल स्तर में वृद्धि करना और संचित वर्षा जल से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में फसलों की सिंचाई और कृषकों को मत्स्य पालन, सिंघाड़ा उत्पादन, मोती उत्पादन आदि को बढ़ावा देने व सकल आय में वृद्धि के लिए योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाये। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों की अनुपजाऊ/कम उपजाऊ भूमि में सुधार कर कृषि योग्य भूमि बनाने तथा फसल की उत्पादकता में वृद्धि हेतु कृषि बागवानी एवं कृषि वानिकी संबंधित कार्य कराए जायें और जलभराव क्षेत्रों का उपचार कर फसलोत्पदन तथा उत्पादकता वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए कृषको को जोड़ा जाये। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कार्य किया जाय। तथा इन योजनाओं में सरकार द्वारा प्रदत्त सब्सिडी को समय से किसानों को दिलायी जाय। उ0प्र0 भूमि जल संरक्षण अधिनियम 1963 की धारा-10 के अंतर्गत परियोजनाओं का समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना ड्रेन (मनरेगा) के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जलभराव के उपचार के अंतर्गत नालों के जीर्णाेद्धार का कार्य के लिए संबंधित से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया जाये तभी कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं से अच्छादित करने के लिए ध्यान रहे कि पहले किसी योजना से वह कार्य नहीं कराया गया हो। उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए सहयोगी विभाग पशुपालन, मत्स्य, उद्यान आदि संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए अपेक्षित सहयोग लेते हुए किसानों की आर्थिक स्थित को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, डीसीएनआरएलएम, राष्ट्रीय जलागम सुमित पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य, क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएल सैनी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post