लाहौर। कुसल मेंडिस की शानदार पारी से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर एशिया कप के सुपर फोर में जगह बनायी है। वहीं अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल की 92 रनों की पारी की सहायता से आठ विकेट पर 291 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा कतरे हुए अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रन ही बनाय पायी। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान शाहिदी के अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान ने भी अच्छी पारियां खेलीं पर वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये।वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पाथुम निसांका ने 41 जबकि करुणारत्ने ने 32 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कुसल ने 84 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाकर 92 रनों की शानदार पारी खेली। असलांका ने 36 जबकि दुनिथ ने 33 और ठीकशाना ने 28 रन बनाकर स्कोर 291 तक पहुंचाया। वहीं अफगानिस्तान की ओर से गुलाबद्दीन ने सबसे अधिक चार जबकि राशिद खान ने दो विकेट लिए। वहीं मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। गुरबाज ने 4, जादरान ने 7 रन बनाए। गुलाबद्दीन ने 22 जबकि रहमन शाह ने 45 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं मध्यक्रम में कप्तान शाहिदी ने 59 जबकि मोहम्मद नबी ने 65 रन बनाकर स्कोर 200 से पार करवाया। इसके बाद के बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post