जौनपुर । हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना को लेकर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक डीजीपी का पुतला जलाया और चक्रमण कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। 6 सितंबर को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। बार काउंसिल की बैठक के बाद अग्रिम रणनीति की जाएगी।अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ के डीएम एसपी का स्थानांतरण हो,दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो,वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस हों, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो,घायल वकीलों को मुआवजा दिलाया जाए। मंगलवार को अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका व विरोध प्रदर्शन किया। अवधेश सिंह,सुभाष यादव, अनिल सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, शरदेंदु चतुर्वेदी, अजीत सिंह, अश्वनी मिश्र, सुरेंद्र मिश्र,सीपी दुबे, राजकुमार यादव,संदीप यादव,हंसराज चैधरी, सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post