सामान्य प्रेक्षक द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

मऊ।सामान्य प्रेक्षक बेनहुर महेश दत्त इक्का द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पार्टियों के बूथों पर प्रस्थान सम्बन्धी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ई०वी०एम० को सुरक्षित रखने हेतु स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण एवं इसकी सुरक्षा व्यवस्था तथा मतगणना सम्बन्धी सभी पहलुओं की जांच करते हुए इसके पुख्ता इंतजाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में प्रेक्षक महोदय द्वारा मतदान / मतगणना सम्बन्धी तैयारियों की कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धी तैयारियों का निरीक्षण किया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान के समाप्ति के उपरान्त सभी माइको ऑब्जर्वर की प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में कन्ट्रोल रूम में बैठक की जायेगी। प्रेक्षक महोदय द्वारा घोसी विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण किया गया इस दौरान कन्या प्राथमिक विद्यालय डाड़ी खास के बूथ संख्या-413 एवं 414 का निरीक्षण किया गया, जिसमें सी०सी० टी०बी० लगा पाया गया किन्तु बिजली नही थी, जिसको बी०एल०ओ० द्वारा बताया गया कि कुछ देर में बिजली आ जायेगी। बालबाड़ी केन्द्र हिकमा के बूथ संख्या-331 एवं 332 का निरीक्षण किया गया, जिसमें मतदान सम्बन्धी तैयारियां संतोषजनक पायी गई।