जोहांसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कप्तानी उसके नियमित एकदिवसीय कप्तान टेम्बा बावुमा को मिली है। टीम में इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को शामिल किये जाने से सभी हैरान हैं। अब तक अपने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोएट्ज़ी ने पांच विकेट लिए हैं। इसमें से तीन विकेट उन्होंने अपने एकदिवसीय पदार्पण पर ही लिए थे।टीम में क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को भी जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कगिसो रबाडा संभालेंगे। इसके साथ ही टीम में एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी जैसे अन्य तेज गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है। उपमहाद्वीप के हालातों में स्पिनरों को मिलने वाली सहायता को देखते हुए केशव महाराज और तबरेज शम्सी को शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका अपना पहला विश्व कप मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका से खेलेगा।दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post