फतेहपुर। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल समेत सभी पदाधिकारियों को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डीबीए अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बार व बेंच को एक दूसरे का पूरक बताते हुए विश्वास की कड़ी को और भी मज़बूत बनाने की दिशा में कार्य करने, बार को ऊंचाइयों तक पहुँचाने व अधिवक्ताओं के मान सम्मान गरिमा के लिये कार्य करने का भरोसा दिलाया।सोमवार को कचेहरी रोड स्थित प्रेक्षागृह में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकरिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, जनपद न्यायिक अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण धनेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बाबू सिंह यादव द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवस्तव द्वारा डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अन्य सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने अपने विचारो को मर्यादा में रखने का सामान अधिकार है। सभी लोग न्याय दिलाने का कार्य करते है, निष्पक्ष होकर बिना किसी पक्षपात के लोगो को न्याय दिलाए। जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि संविधान के बनाने में और स्वतन्त्रता दिलाने के अलावा देश के निर्माण में अधिवक्ताओं की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होनें नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई देते हुए पद मिलने पर जिम्मेदारियां बढ़ने की बात कही। नवनिर्वाचित डीबीए अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बार व बेंच के बीच मज़बूत संबंध की परम्परा को कायम रखने एवं अधिवक्ता हित व उनके मान सम्मान के लिये सदैव कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर समस्त न्यायाधीश, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व कोआपरेटिव अध्यक्ष जगदीश सिंह जालिम सिंह, माया सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव उर्फ मोनू एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एव गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post