ज्ञानपुर, भद़ोही।बीच विवाद के मामले को महिला थाना एवं परिवार परामर्श केन्द्र की ओर से निस्तारण किया गया। इससे बिछड़े दम्पती फिर से एक हो गए। पुलिस की पहल पर पति पत्नी एक दूसरे के साथ फिर से रहने को राजी हो गए। पति-पत्नी के मिलन से परिवार में खुशियां लौट आयी। महिला थाने की प्रभारी निरिक्षिका गीता देवी के नेतृत्व में बुधवार को पति-पत्नी के बीच सुलह कराया गया है।पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर छोटी- मोटी गलतियों व घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। इस क्रम मे बुद्धवार को एक प्रकरण में आवेदिका की तरफ से विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को नोटिस के जरिये व मोबाइल से सूचित कर महिला थाना, परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर तलब किया गया। इसके बाद परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों ब गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हो गए। महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कर टूटते रिश्ते को बचाते हुए पति व पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post