फतेहपुर। रक्षाबंधन के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा। गुरूवार को भी पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने अधीनस्थों संग भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों का पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही आमजन से पर्व को सौहार्द के बीच मनाये जाने का आहवान किया।एसपी उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों का पैदल भ्रमण करने के लिए निकले। एसपी ने रोडवेज चैकी क्षेत्र के अंतर्गत ज्वालागंज व रोडवेज बस स्टाप परिसर के साथ-साथ राधानगर का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी पर मुस्तैद किए गए पुलिस कर्मियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए पैनी निगाह बनाये रखने के निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों मंे खास सतर्कता बरतने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होने आमजन का आहवान किया कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द के साथ मनाया जाये। पर्व के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी जाति विशेष या धर्म सम्प्रदाय के लोगों को ठेंस पहुंचे। अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। यदि किसी अराजकतत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर अन्य अधीनस्थ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post