प्यार की डोर से बहनों ने सजाई भाइयों की कलाई

सिद्धार्थनगर। रक्षाबंधन त्योहार पर सांसद जगदम्बिका पाल और नपा अध्यक्ष गोविंद माधव ने गुरुवार को नगर पालिका सभागार में रक्षाबंधन कार्यक्रम में महिलाओं से बंधवाई। सभी को उपहार भी दिया। इस मौके पर एसपी अग्रवाल, साधना श्रीवास्तव, सत्यम पांडेय आदि मौजूद रहे।रक्षाबंधन का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया। भाई-बहन के अटूट प्यार वाले त्योहार पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी उपहार के साथ बहनों की हिफाजत का संकल्प लिया। जिला जेल में बंद भाइयों की कलाई पर भी बहनों ने पहुंच कर स्नेह की डोर बांधी। मिठाई की दुकानों से लेकर सोनारों की दुकानों तक खरीदारों की पूरे दिन भीड़ रही।भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार धूमधाम से मना। सुबह से ही शुभ घड़ी में बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधने का सिलसिला शुरू कर दिया था। भाइयों की आरती उतारने के बाद उनके माथे पर तिलक लगाया और रक्षासूत्र बांध कर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों को अपनी हैसियत के अनुसार उपहार तो दिया ही उनकी हिफाजत ताउम्र करने का संकल्प लिया। जिन बहनों के भाई दूर थे या भाइयों की बहनें दूर थे अधिकांश लोगों ने वहीं पहुंच कर राखी बांधी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन की धूम रही। अधिकांश लोगों ने पर्व पर नए कपड़े पहने और बहनों को भी अन्य उपहारों के साथ उनकी पसंद के कपड़े भी दिए। आर्थिक रूप से संपन्न लोगों ने बहनों को आभूषण उपहार में दिए।