लखनऊ ।दरगाह हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक 29,08,2023 से शुरू हो गया है। जो कि 30 एवं 31 अगस्त, 2023 तक मनाया जायेगा। दिलकुशा गार्डेन, विलायती बाग, कैन्ट में तीन दिवसीय चलने वाले इस उर्स मुबारक के पहले दिन 29 अगस्त को बाद नमाज मगरिब मीलाद शरीफ हुआ। मिलाद शरीफ में मौलाना सैय्यद अन्सार साहब (मुबल्लिक दावते इस्लामी),कारी जमील साहब, सद्दाम हुसैन, शायर अब्दुल लतीफ, तारिक साहब एवं कारी फरियाद साहब ने खिताब किया। मिलाद शरीफ खत्म होने के बाद सलाम पढ़ा गया, इस अवसर पर प्रदेश की अमन व खुशहाली के लिये दुआयें भी मांगी गयी, दुआ के अवसर पर हजारों की तादात में जायरीन सम्मिलित हुए। तथा सभी जायरीनों को सिन्नी बांटी गयी। शाम 9 बजे इशा की नमाज के बाद परम्परानुसार सज्जादा नशीन के घर से सरकारी चादर हजारों जायरीन के साथ दरगाह शरीफ पर चढ़ाई गयी। शिरकत कर रहे हजारो जायरीन ने दरगाह शरीफ पर दिनांक 1ध्8 ध्18 को इंतेकाल हुए पूर्व सज्जादा नशीन मरहूम जमीर अहमद खान वारसी के लिए दुआए मगफिरत की गई। उसके बाद उर्स मुबारक का उद्घाटन उ0प्र0 उर्दू एकेडमीडा के सदस्य मा0 शादाब आलम ने किया । दरगाह कमेटी द्वारा इस अवसर पर टोपी, रुमाल व दरगाह शरीफ की चादर भेट की गई। नातिया मुशायरा में शिरकत करने आए मशहूर शायर शारिक लहरपुरी, इरफान लखनऊ, डॉक्टर हारुन रशीद, सलीम ताबिश, कमर सीतापुरी, संजय मिश्रा, हामिद लखनऊ, शमशीर आलम साहबपुरी को चादर, टोपी व रूमाल भेंट कर सम्मानित किया गया इसके बाद नतिया मुशायरा का आगाज किया गया । इस अवसर पर प्रदेश की अमन व खुशहाली के लिये दुआयें भी मांगी गयी, दुआ के अवसर पर हजारों की तादात में जायरीन सम्मिलित हुए। यह समस्त जानकारी प्रेस को दरगाह कमेटी के सज्जादा नशीन व संरक्षक दरगाह कमेटी जुबैर अहमद खाॅ ने दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post