जरवलरोड, बहराइच। ठाकुर भगौती सिंह किसान इण्टर कालेज जरवलरोड की रसायन एवं भौतिक प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार विद्यालय के पूर्व छात्रों के सहयोग से पूरा होने पर लोकार्पण व पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए लगाए गए आरओ वाटर कूलर प्यूरीफायर का भी उद्घाटन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की अध्यक्षा कमलादेवी एवं संचालन प्रवक्ता संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कालेज के पूर्व छात्र रहे दिल्ली के उद्योगपति ई अशोक सिंह, टाटा में सीनियर कंसल्टेंट, ई गिरीश चन्द्र अग्निहोत्री तथा वर्तमान में इसी कालेज में शिक्षक बने ललित दीक्षित का आर्थिक सहयोग करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्रवासियों के सामूहिक सहयोग से सीमित संसाधन के बावजूद विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। विद्यालय परिवार सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है। वर्षो पुरानी विद्यालय की रसायन एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला जर्जर होने के कारण विज्ञान वर्ग के छात्रों को प्रयोग व शोध में असुविधा हो रही थी जिसके जीर्णोद्धार के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र एवं दिल्ली के उद्योगपति ई अशोक कुमार सिंह ने पांच लाख रुपये कालेज को देकर पहल की। जिसके बाद पूर्व छात्र ई हरीश अग्निहोत्री व ललित दीक्षित ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया। रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता सरदार गुरनाम सिंह एवं दिनेश प्रताप सिंह तथा भौतिक प्रयोगशाला का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्य कृष्ण पाल मिश्रा व ई गिरीश अग्निहोत्री के द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा कमला देवी के द्वारा विद्यालय परिसर लगाये गए वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र इंजीनियर गिरीश चन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि इसी विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र आज देश और विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के पूर्व छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए। जिससे वर्तमान छात्र उनसे प्रेरणा व नई सीख ले सके। विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन एडवोकेट के द्वारा इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे इसरो के चन्द्रयान 3 अभियान के पैनलिस्ट वैज्ञानिक विजय कुमार सिंह सहित डाक्टर इंजीनियर, प्रशासनिक क्षेत्र में सेवारत विद्यालय के पूर्व छात्रों को सराहा गया। समाजसेवी ओम प्रकाश अवस्थी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास एवं शैक्षणिक गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए क्षेत्र के भावनाशील परिजनों से सहयोग का आवाहन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रबंध कमेटी के सदस्य क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति ,अभिभावक, व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post