जौनपुर । जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत तराव गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक पड़ोसी व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के बाद लोगों के शोर मचाने पर भाग निकला। फिर रास्ते में ही स्वयं के पैर में गोली मारकर थाने पहुंच गया और पुलिस को पड़ोसी द्वारा गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी दौरान घायल पड़ोसी भी थाने पहुंच गया। पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई। जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि चन्दवक थाना क्षेत्र के तरांव गांव में 35 वर्षीय अमित कुमार सिंह पुत्र राम नगीना सिंह वर्षीय अपने दरवाजे के सामने बैठकर परिजनों के साथ बात कर रहे थे कि पट्टीदारी का चचेरा भाई प्रदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह हाथ में पिस्टल लहराते हुए आया और गैर कुछ बोले फायर कर दिया। गोली अमित सिंह की पीठ के दाहिने तरफ लगी और वे तुरंत जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। उस घटना के दौरान एकदम से भगदड़ मच गई। लोग शोर मचाने लगे। आरोपी पिस्टल लहराते हुए मोटर साइकिल से बहुत तेजी भागा। बताया जा रहा हैं कि सरफिरे युवक ने बीच रास्ते में खुद के दाहिने पैर में गोली मारकर नाटकीय ढंग से थाने पहुंच पुलिस से आरोप लगाया कि अमित व उनके परिवार के लोग हमें मारे पीटे और पैर में गोली मार दी। इसी बीच घायल व्यक्ति अमित भी थाने पहुंच गया। जिसके दौरान पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले गईं जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वही पूरे मामले की तहकीकात में जुटी थाना पुलिस असलहा बरामद करने में जुट गई है। वही उक्त घटना में पुलिस ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है और असलहा बरामद करने का किया जा रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post