कौशाम्बी।विकास खण्ड चायल के ग्राम प्रधान संघ चायल के समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा आकस्मिक बैठक विकास खण्ड चायल प्रांगण में आहूत की गई जिसमें ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मैदान सिंह पटेल की अगुआई में ग्राम प्रधानों द्वारा बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए और खण्ड विकास अधिकारी चायल दिनेश चन्द्र को ज्ञापन सौंपा गया। प्रस्ताव में ग्राम प्रधान संघ चायल द्वारा ज्ञापन सौंपकर खण्ड विकास अधिकारी को अपनी समस्या बताया कि दलित ग्राम प्रधान मिठाई लाल ग्राम पंचायत रैया देह माफी के ग्राम प्रधान है , संघ को अवगत कराया गया कि दिनांक 16 अगस्त को ए० पी० ओ० कक्ष में कुर्सी पर बैठे होने के कारण एडीओ समितियां स्मिता जायसवाल द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा गया जिससे ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त हैं। उक्त एडीओ समितियां पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से ब्लॉक चायल में पदासीन हैं ग्राम प्रधान संघ ने कहा कि उनका स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किया जाए तभी ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य गांव में कराया जाएगा।इसके साथ ही ग्राम प्रधानों द्वारा कहा गया है कि ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सोनी वा जय सिंह द्वारा अपने-अपने ग्राम प्रधानों से ताल मेल न करके मनमानी तरीके से व्यवहार करते हैं तथा विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करते हैं मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों के मजदूरी भुगतान में जानबूझकर विलंब किया जाता है जिससे गांव के मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है । तथा विकास कार्य बाधित हो रहा है उक्त दोनों ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण किसी अन्य विकासखंड में किए जाने की मांग की गई मामले को लेकर ग्राम प्रधान संघ के समस्त प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है संघ के अध्यक्ष मैदान सिंह पटेल और समस्त ग्राम प्रधानों ने दो टूक शब्दों में चेतवानी दी है कि यदि उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन करते हुए अपनी मांगों के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।प्रधान संघ के अध्यक्ष मैदान सिंह पटेल के साथ-साथ लगभग 24 प्रधान धरना पर बैठे ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से कहा कि यदि सोमवार तक इन दोनों मांगों पर बात नहीं हुई तो चायल ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभाओं में विकास के सभी काम रोक दिए जाएंगे एवं खंड विकास अधिकारी चायल ब्लॉक के पास जमा कर दिया जाएगा और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्रधान को अपमानित करने वाली एडीओ कॉपरेटिव स्मिता जायसवाल एवं दोनों सचिवों को मनरेगा से लेकर राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त के कामों में काम के प्रति लापरवाही एवं अवरोध करने के लिए इनको इस ब्लॉक से हटाया नहीं जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष के मैदान सिंह पटेल के अतिरिक्त, रैया देह माफी के प्रधान मिठाई लाल, ग्राम सभा बलीपुर टाटा से ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार सिंह, चक बादशाहपुर के प्रधान प्रवीण कुमार उर्फ राजू, जलालपुर शाना के प्रधान द्वारिका प्रसाद दिवाकर, गेरिया खालसा के प्रधान सर्वजीत सिंह , कमाल पुर से संजय सिंह , सुधवर ग्राम सभा से अनिल कुमार ,फरीदपुर सलेम से जगत बहादुर सिंह पटेल, ग्राम सभा रीवा के प्रधान बिलासपुर पुरैनी से राकेश कुमार सिंह, ग्राम सभा चिल्ला से अजय कुमार सिंह, दलियान पुर से समां परवीन ,मनौरी ग्राम प्रधान कुबेर सिंह , शावपुर कसेदा गणेश पाल , रतगंहा के ग्राम प्रधान मानसी यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है।