बाँदा।गाजे-बाजे के साथ श्रीखाटूश्यामजी की पैदल यात्रा शहर बड़े धूमधाम से निकाली गई।जहॉं डीजे की धुन पर जमकर थिरके भक्त।जगह जगह हुआ पूजा अर्चना।बढ़-चढ़ भक्तजन शामिल हुए।कानपुर बांदा सहित अन्य क्षेत्रों से आए भक्तों ने बाबा की यात्रा में शामिल हुए।तिंदवारी रोड़ स्थित पीताम्बर माई मंदिर जहाँ बाबा श्याम खाटूजी विराजमान हैं।महेश्वरी मंदिर से पैदल यात्रा कर खाटू श्याम मंदिर में चढ़ाया निशान,मंदिर के पुजारी राजू चतुर्वेदी व चन्दन मिश्रा ने पूजा अर्चना कराई,बाबा खाटूश्याम मंडल सेवा द्वारा हर महीने के एकादशी पर यात्रा का आयोजन किया जाता है।यह यात्रा महेश्वरी देवी मंदिर से सुबह 6.30 बजे चलकर तिंदवारी रोड़ स्थित पीताम्बरजी मंदिर में स्थापित श्रीखाटू श्याम मंदिर तक पहुंची।यात्रा का समय लगभग 2.30 घंटे रहा।यात्रा का सफर लगभग 8 किलोमीटर रहा।इसमें 100 की संख्या में श्रद्धालु झंड़े लेकर पैदल यात्रा करते हुए महेश्वरी देवी,स्टेशन,पीली कोठी, ओवरब्रिज,कालु कुआं चौकी शहर के मुख्य मार्गों से भजन कीर्तन के साथ तिंदवारी रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे।जहाँ पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर झंडे चढाएं एवं कीर्तन किया।प्रसाद वितरण के बाद यात्रा का समापन हुआ।यह यात्रा लगातार 6 बार हुई।इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मोंटो गुप्ता,जीतेन्द्र गुप्ता,अमित गुप्ता,पप्पू शिवहरे,वीरेंद्र गुप्ता,संगीता शिवहरे,मनोज, शिव, विजय, मनोज, सीताराम,कुक्कु,राहुले(पप्पु),बेच्चु, सचित,सत्यम,रोहित गुप्ता आदि।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post