जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों कसबों को जोड़ने वाली मुख्य सड़को की स्थित बेहद खराब हो चुकी है!कुछ वर्षा ऋतू के पहले से क्षतिग्रस्त थी,तो कुछ क्षतिग्रस्त की कगार पर थी!जो बारिश शुरू होते ही छोटे बड़े गड्डों मे बदलते हुए सड़क मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए जान लेवा बनते जा रहे है!लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर सड़क निर्माण विभाग तक सड़कों की दैनीय स्थित जानते हुए भी अनभिज्ञ बने हुए है!प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सड़क मार्गो को गड्ढा मुक्ति पर दिएगये सख्त दिशा निर्देश के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की घोर ला प्रवाहियो के कारण क्षतिग्रस्त मार्गो पर चलने वाले मजबूर यात्रियों को दंश झेलने पर मजबूर किये हुए है!गुरैनी मानीकलां मवाई सोंगर मुख्य सड़क, गुरैनी भुड़कुड़हाँ संदहाँ मुख्य मार्ग, गुरैनी बिस्वाँ टिकरी मुख्य मार्ग, बादशाही सुम्बुलपुर रुदौली मुख्य मार्ग, आर्यनगर गोरारी होते हुए पारा कमाल मुख्य सड़क मार्ग, आजाद धंडवारा सहावै बद्दोंपुर मुख्य सड़क,आजाद रेलवे क्रासिंग उसरहटा रफीपुर अरन्द मुख्य सड़क, सिंधाई,गोड़ीला आदि ग्रामो की मुख्य सड़के जो एक गाँव से दूसरे गांव अथवा हायवे से जोड़ती है की दैनीय स्थिति ने ग्रामीणों की जानी,माली नुकसान की दुश्मन बन चुकी है!सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों को नुकसान वही गडढ़ो मे जाने अनजाने गिरकर घायल होने के करम मे भी तेजी देखने को मिल रही हैं ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post