स्वदेश दर्शन योजना के कार्यों में मिली खामियां

सिद्धार्थनगर।कपिलवस्तु में बौद्ध पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए 10 वर्ष पहले स्वदेश दर्शन योजना अब तक मूर्त रूप नहीं ले सका है। आर्ट गैलरी, फूड प्लाजा सहित सभी भवन में सीलन की समस्या है। भवन प्रयोग में न होने से परिसर में गंदगी व्याप्त है। खिड़िकियों के शीशे आदि कार्य अधूरे हैं। जिम्मेदारों की शिथिलता से बौद्ध देशों से आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह खुलासा सीडीओ जयेंद्र कुमार के शनिवार को पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत बुद्धिष्ट सर्किट के तहत स्वदेश दर्शन योजना के कार्यों का स्थलीय जायजा के दौरान हुआ।उन्हें बताया गया कि बौद्ध थीम पार्क का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम गोरखपुर इकाई की ओर से कराया जा रहा है। बुद्धा थीम पार्क, आर्ट गैलरी, फूड प्लाजा, यात्री सहायता केन्द्र व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। आर्ट गैलरी, फूड प्लाजा व यात्री सहायता केंद्र निर्माण, परिसर में पार्किग, कनेक्टिंग रोड, सीसीटीवी कैमरा, थीम पार्क में लाईट साउंड शो, प्रोजेक्शन रूम पब्लिक स्टैड आदि कार्य पूर्ण पाया गया। आर्ट गैलरी, फूड प्लाजा सहित सभी भवन में सीलन की समस्या मिली। इससे पेंट आदि खराब हो गए हैं। भवन प्रयोग में न होने से परिसर में गंदगी मिली। सीडीओ ने भवन हस्तानान्तरण से पूर्व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि गुणवत्ता तकनीकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, जिससे हस्तानान्तरण संबंधी कार्रवाई की जाए। परिसर की सुरक्षा के लिए निर्मित बाउंड्रीवॉल, गेट निर्माण कार्य पूर्ण कराने के भी निर्देश दिया। निरीक्षण के समय तकनीकी समिति के सदस्य अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीतेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता मनीष सिंह, अवर अभियंता तैयब अंसारी आदि मौजूद रहे।