लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट में इन दिनों मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से हो रही है। ऐसे ही एक मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान 5 जुलाई को जस्टिस जसप्रीत सिंह की सिंगल बेंच में स्क्रीन पर वकील के साथ बिना शर्ट नंगे बदन एक आदमी दिखने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। वकील द्वारा माफी मांगने के बाद न्यायालय ने उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 5 जुलाई को जस्टिस जसप्रीत सिंह की बेंच में सुनवाई के दौरान वकील उदयभान पांडे ऑनलाइन कनेक्ट हुए। उदयभान की स्क्रीन पर एक व्यक्ति बगैर शर्ट के दिखा। कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान हुई इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए वकील को तुरंत डिस्कनेक्ट हो जाने को कहा, लेकिन वकील सुनवाई में बने रहे। कोर्ट ने वकील के इस व्यवहार को घोर लापरवाही और अभद्रता माना। कोर्ट ने इस व्यवहार पर वकील को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी भविष्य में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए और माहौल को शालीनता और शिष्टता बनाए रखें। वकील ने घटना पर कोर्ट से माफ़ी मांगी लेकिन नंगे बदन व्यक्ति के स्क्रीन से हटने के बाद ही कोर्ट ने आगे की सुनवाई की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post