पिता ने अपनी पुत्री के पति,देवर,सास,ससुर के विरुद्ध दहेज, महिला उत्पीड़न का किया मुकदमा

गोपीगंज, भदोही।कोतवाली क्षेत्र के तिलंगा निवासी  महगू पुत्र स्व0 शिवकरन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की मैने अपनी लड़की रंजू देवी की शादी दिनांक 16.05.21 को इन्द्रेश कुमार s/o मोहन लाल नि0 ग्राम पूरेबहुरिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही के साथ हिन्दू रिति रिवाज के साथ सम्मपन्न किया था और अपनी लड़की की बिदाई दिनांक 17/05/21 को इन्द्रेश के साथ किया था । शादी मे मैने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज में काफी पैसा खर्च किया था और उपहार स्वरुप एक एच0एफ0 डिलक्स हिरो मोटर साइकिल व अन्य सामान दिया था किन्तु कुछ समय बाद मेरी लड़की से 1 लाख रुपया व डेढ तोला सोने की जंजीर की मांग दहेज के रुप में इन्द्रेश कुमार उसके पिता मोहन लाल माता देवी व छोटा भाई कमलेश मांगने लगे तथा मेरी लड़की को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे शादी के एक सप्ताह बाद जब मेरी लड़की मेरे घर विदाई होकर आयी तो रो रोकर शारी आप बीती बतायी जिस पर मैने इन्द्रेश के घर जाकर पूछा तो और कहा मै बहुत गरीब हूँ कर्ज लेकर किसी तरह से शादी किया हूँ मैं 1 लाख रुपया व डेढ तोला सोना की जंजीर नही दे सकता फिर पंचायत होने पर मैने अपनी लड़की की विदाई दो बार किया तो विपक्षी गण अपने दहेज की मांग पर अड़े रहे और बराबर दहेज की मांग करते रहे तथा मेरी लड़की रंजू को दहेज के लिए मानसिक व शारीरीक रुप से भद्दी भद्दी गाली देते हुए प्रताड़ित व मारते पीटते रहे। माह जुलाई 2022 में इन्द्रेश कुमार मेरी लड़की रंजू को लेकर पूणे महाराष्ट्र चला गया और मुझे फोन से लड़की से बात नही करने देता तथा मुझे भी इन्द्रेश फोन पर गाली गुप्ता देते हुए दहेज कि मांग बराबर करते रहा इन्द्रेश कुमार ने 10 मार्च 2023 को पूणे मे ही मेरी लड़की रंजू को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मार पीटकर दहेज के लिए घर से निकाल दिया तथा हम लोगो को बताया कि रंजू पूणा से घर में से कही चली गयी है हमने बहुच खोजबीन किया किन्तु नही मिली मैंने भी काफी खोज बीन किया लेकिन मेरी लड़की का पता नही चला मजबूर होकर मै थाना आया हूँ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  विपक्षीगण इन्द्रेश कुमार पुत्र मोहन लाल, कमलेश कुमार पुत्र मोहन लाल चन्दा देवी पत्नी मोहन लाल व मोहन लाल पुत्र हीरालाल समस्त निवासी गण पूरे बहुरिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही  के विरुद्ध मुकदमा दहेज महिला उत्पीड़न का कायम कर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई।