सरकारी अधिकारी को चोट पहुंचने के आरोप में भारतीय मूल की महिला को सजा

सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल की 58 साल की मां को जेल की सजा हुई है। महिला पर एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने का आरोप है। महिला का नाम के शांति कृष्णासामी है और उनपर पहले एक लोक सेवक को जानबूझकर चोट पहुंचाने और एक लोक सेवक पर आपराधिक बल का उपयोग करने के आरोप में मुकदमे के बाद दोषी ठहराया गया है। महिला ने सेंट्रल मैनपावर बेस के भर्ती निरीक्षक पर हमला किया। दरअसल, महिला का बेटा राष्ट्रीय सेवा (एनएस) के लिए रिपोर्ट करने में विफल रहा था और इसी को लेकर अधिकारी महिला के घर गया था। महिला को सरकारी अधिकारी को पीटने के आरोप में 25 अगस्त को 18 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई है।रिपोर्ट के अनुसार, जिला न्यायाधीश क्रिस्टोफर गोह जब महिला को सजा सुना रही थी, तब उन्हें बीच में कई बार टोका जा रहा था। न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाकर कहा कि वह अभियोजन पक्ष से सहमत हैं। लोक सेवकों के खिलाफ किए जा रहे अपराध ठीक नहीं। शरीर पर आए चोटों से पता चला है कि घटना के दौरान पीड़िता को कई बार पकड़ा गया और खींचा गया। कई बार रोकने के बावजूद शांति ने अपनी अपमानजनक हरकतें जारी रखीं। शांति को पश्चाताप नहीं है और न ही उन्होंने माफी मांगने की कोशिश की। इसके बजाय उन्होंने निरीक्षकों को चोट पहुंचाना जारी रखा।