ज्ञानपुर, भदोही।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी भदोही जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगाई गई।इस मौके पर सूचना विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के योजनाओं की प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी संग जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने प्रथम दिन इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया।जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी को प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए कल्याणकारी कार्य एवं संचालित योजनाओं , एक्सप्रेसवे, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, मिशन रोजगार, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। सीडीओ ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आम नागरिकों के दिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। यह तीन दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता,जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार,मानवेन्द्र, गुलाब यादव, आकाश कुमार और स्थानीय गायक कलाकार रमेश भंवरा सहित नागरिकगण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post