चीतल सींग के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार

बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल में वन विभाग के गश्ती दल ने तीन शिकारियों को चीतल सींग के साथ पकड़ा। शिकारियों के पास से एक बाइक, छूरा व तीन अदद मोबाइल बरामद किया गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बुधवार सायं गश्ती दल द्वारा तीन शिकारियों को संरक्षित वन क्षेत्र से चीतल के शिकार की हुई सींग व मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। पकड़े गए शिकारियों की पहचान दौलत पुत्र खेलावन निवासी लोधनपुरवा पिपरिया थाना खैरीघाट बेहड़ा, राजेश कुमार पुत्र समयदीन निवासी लोधनपुरवा पिपरिया थाना खैरीघाट बेहड़ा व रंजीत पुत्र रमई निवासी बरगदहा ग्रामसभा कारीकोट थाना सुजौली के रूप में की गई। पकड़े गए शिकारियों के पास से चीतल सींग के 9 अदद टुकड़े, एक बाइक, एक छूरा, तीन अदद मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए शिकारियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से शिकारियों को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में वन रक्षक अकील अहमद, वन रक्षक अब्दुल सलाम, बीट वाचर विनोद सिंह, बीट वाचर शिव कुमार शामिल रहे।