सोनभद्र। टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को राज्य स्तरीय बैठक के पश्चात जारी दिशा निर्देश के अनुसार जनपद की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 23 वर्षों से कार्यरत टीवी विभाग के सभी कर्मचारी जो कि संविदा पर कार्यरत हैं वे शुक्रवार से अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। चेताया कि यदि सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया तो 1 सितंबर से 26 सितंबर तक सभी कर्मचारी हरदिन की तरह कार्य तो करेंगे मगर जो ऑनलाइन निश्चय ऐप है उस पर कोई भी डाटा फीड नहीं करेंगे। मरीजों की सेवा करने से इन कर्मचारियों को कोई परहेज नहीं है यह अपना काम जन सेवा का पूर्ण लगन से करते रहेंगे। लेकिन सरकार को रिपोर्टिंग नहीं करेंगे। 27 सितंबर को लखनऊ में भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर विशाल रैली भी करने का मन बनाया है। इस मौके पर आनन्द मौर्य, हरिमोहन, शावेज अहमद, सतीश चन्द सोनकर, अभिमन्यु दूबे, विमल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुशील दूबे, आनन्द कुमार, शावेज अहमद आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post