जौनपुर। माता प्रसाद डिग्री कॉलेज भभौरी के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विमल विभाग अध्यक्ष उदय राज और विभाग मंत्री एवं पूर्व प्राचार्य टीडी कॉलेज समर बहादुर मंचासीन रहे । अध्यक्षता रीठी इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमापति दुबे ने किया । मुख्य वक्ता विभाग मंत्री समर बहादुर ने बताया कि मुगल काल से ही किस तरह से देश को अलग किया गया । चंद्रगुप्त मौर्य काल में भारत म्यांमार से लेकर अफगानिस्तान तक और लंका से लेकर नेपाल तक भूटान बलूचिस्तानऔर तिब्बत तक फैला हुआ था । जिला अध्यक्ष ने भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर बताया कि 14 अगस्त 1947 को किस तरह षड्यंत्र के साथ भारत के दो टुकड़े किए गए और पाकिस्तान में हिंदुओं का किस तरह से कत्लेआम हुआ । सिकरारा प्रखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को समझाया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए जितने भी मंदिर है वहां पर साप्ताहिक सत्संग शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सत्संग के माध्यम से ही कार्यकर्ता मिलते हैं और धर्म का प्रचार प्रसार भी होता है । विभाग अध्यक्ष उदय राज ने मुगल काल से लेकर अंग्रेजी शासन तक हुए देश पर अत्याचार और हिंदुओं पर जो अत्याचार हुआ षड्यंत्र के साथ देश को कैसे-कैसे अलग किया गया इस पर चर्चा किया । चंद्रयान 3 का भी चर्चा किया कि किस तरह से भारत देश एक कदम आगे पढ़ते हुए विश्व में पहला स्थान प्राप्त किया चंद्रमा पर सफल र्लैडिंग की वजह से सारे कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश भरा हुआ था। सिकरारा प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी उपाध्याय उर्फ चंदन जी ने प्रखंड मजबूत करने व सत्संग चलाने के लिए आश्वासन दिया । कॉलेज के प्राचार्य अध्यापक व प्रखंड मंत्री विजय जी प्रखर जी अनिल जी अग्रहरि जीआदि लोग उपस्थित रहे मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन विभाग समरसता प्रमुख कमलापति ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post