पु‎लिस ने करोड़ों का फ्रॉड करने वाले आरोपी को धरदबोचा

न्यूयॉर्क। पुलिस ने करोड़ों डॉलर का फ्रॉड करने वाले एक शख्स को धर दबोचा है। बताया जाता है ‎कि वह बीते करीब एक साल से फरार चल रहा था। वो पहले एक किसान के तौर पर काम करता था। उसकी जिस गलती ने उसे पकड़वाया, वो है उसका डेटिंग एप पर अकाउंट बनाना। मामला इंग्लैंड के सफोल्क का है, उसने मैच डॉट कॉम नाम की साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो वो भी हैरान रह गई। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में जेम्स प्रेस के हवाले से लिखा है, 35 साल के इस अपराधी को बीते साल अक्टूबर महीने में लोगों से 970,000 डॉलर लूटने के मामले में दोषी ठहराया गया था। ये पैसा सप्लायर्स का था। उसे फरवरी में सजा सुनाई जानी थी लेकिन वो कोर्ट में मौजूद नहीं था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वो कहीं नहीं मिल रहा था। मगर जब उसने अपने लिए भागीदार ढूंढने के लिए डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाई, तो उसे पकड़ना आसान हो गया। सफोल्क काउंटी काउंसिल के प्रवक्ता का कहना है ‎कि ऐसा माना जाता है कि फरार होने के बाद वायने पार्कर नाम का अपराधी डेटिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था। सफोल्क ट्रेडिंग स्टैंडर्स के एक अ‎धिकारी का कहना है ‎कि वो गाड़ियां किराए पर ले रहा था, ताकि पुलिस से बचकर भागता रहे। वो कहता था कि वापस सफोल्क लौट आएगा और अपने किए की सजा भुगतेगा लेकिन कभी लौटता ही नहीं था। वो जानता था कि उसे पुलिस कभी न कभी गिरफ्तार कर ही लेगी।