लखनऊ। ‘चंद्रयान-3’ की अभूतपूर्व सफलता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर एवं महानगर कैम्पस के छात्र रहे अब्दुल्ला सुहैल के योगदान ने लखनऊवासियों में गर्व की अनुभूति कराई है। हाई रिजोल्यूशन डेटा प्रोसेसिंग डिवीजन के वैज्ञानिक/इंजीनियर अब्दुल्ला सुहैल उन चुनिन्दा लोगों में शामिल थे जिन पर चंद्रयान-3 के लिए लैंडिंग स्थान का चयन करने की जिम्मेदारी थी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र अब्दुल्ला ने अपने उत्कृष्ट योगदान से लखनऊ को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया है। श्री शर्मा ने बताया कि अब्दुल्ला सुहैल के पिता सुहैल अयूब जिंजिनानी ‘चंद्रयान-3’ की अभूतपूर्व सफलता में अपने पुत्र के योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. का हार्दिक आभार व्यक्त किया।सुहैल अयूब जिनानी ने बताया कि अब्दुल्ला अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। अब्दुल्ला बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने सी.एम.एस. महानगर कैम्पस से बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में गणित में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके पश्चात कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया। आगे चलकर उन्होंने पीसीएस क्वालिफाई किया और फिर जेएनयू से एम.टेक/पीएचडी किया। इसके बाद, अब्दुल्ला का चयन इसरो में हो गया। सुहैल अयूब जिंजिनानी ने आगे बताया कि मेरे तीनों बच्चों की शिक्षा सीएमएस में हुई है। एक घटना को याद करते हुए जिंजनानी बताते हैं कि अब्दुल्ला सुहैल जब कक्षा 4 में थे तो वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर आये। इस पर उनकी मां ने कहा कि उस बच्चे की मां को कितना गर्व होगा जिसने प्रथम स्थान हासिल किया है। अब्दुल्ला ने मासूमियत से अपनी माँ से पूछा कि क्या वह यही चाहती है। तब से, वह हमेशा अपनी कक्षा में शीर्ष तीन में रहता था। अब्दुल्ला सुहैल अभी भी अपने तत्कालीन शिक्षकों सुश्री रुचि भुवन जोशी एवं पवन के प्रति कृतज्ञ हैं।सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अब्दुल्ला सुहैल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दि बधाई देते हुए देश की सेवा में उनकी और अधिक सफलता की कामना की। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सीएमएस के छात्र दुनिया भर में अपने करियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सी.एम.एस. शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र अपनी उपलब्धियों से देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post