प्रयागराज| प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता एवं उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आर. डी .यादव की उपस्थिती में मंडल की मान्यता प्राप्त यूनियन उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तन्त्र बैठक का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे ने इस बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय, उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के सभी पदाधिकरियों तथा उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया| वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकरियों को सदैव रेल प्रशासन का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया|इस अवसर पर बैठक में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने इस वर्ष कि प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि औद्योगिक सम्बंधो को बेहतर बनाने के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन का रेलवे प्रशासन को सतत सहयोग मिल रहा है तथा सकारात्मक सहभागिता रही है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा की प्रयागराज मण्डल यह अपेक्षा करता है कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग मिलता रहेगा।इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी यूनियन के पदाधिकारियों का यथोचित अभिवादन किया तत्पश्चात अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि समय –समय पर हम सभी को आपका सहयोग और सलाह मिलती रहती है | आगे उन्होंने कहा कि प्रयागराज मंडल में एन.सी.आर.एम.यू का योगदान सराहनीय है |बैठक के आगे के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आर. डी .यादव ने इस बैठक के आयोजन के लिए मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल को धन्यवाद दिया और कहा की किसी भी संस्थान की प्रगति उसके मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच के सम्बंधो पर निर्भर करता है | महामंत्री आर. डी .यादव उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि यूनियन का प्रमुख ध्येय रहता है कि मंडल के औधोगिक सम्बन्ध बेहतर रहे और उत्पादकता अधिक हो ,जब कोई संगठन उन्नत करता है तभी उसके कर्मचारियों का भी उन्नति होती है | इसके साथ ही उन्होंने इसके साथ यूनियन द्वारा ड्यूटी रोस्टर ,कर्मचारियों के स्थानांतरण, प्रमोशन, एम.ए.सी.पी., रेलवे आवासों की मरम्मत, साफ़ सफाई, भत्ता, रेलवे अस्पतालों आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जिस पर अधिकारियों द्वारा इन मुद्दों को अति शीघ्र सॉर्ट आउट करने आपका आश्वासन दिया गया | उन्हने प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों का भी आभार प्रगट करते हुए कहा की प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों द्वारा किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है|इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा. नवीन प्रकाश , अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह , अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन अजय कुमार राय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे सहित प्रयागराज मण्डल के सभी शाखाधिकारियों सहित यूनियन के समस्त पदधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post