पोर्ट औ प्रिंस| हैती के पूर्व सांसद और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार स्टीवन बेनोइट ने राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की हत्या में कोलंबियाई सैनिकों की कथित संलिप्तता के बारे में संदेह व्यक्त किया है।श्री बेनोइट ने कोलंबियाई रेडियो स्टेशन डब्ल्यू को बताया कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस का निवास आमतौर पर राष्ट्रीय पैलेस सुरक्षा इकाई द्वारा संरक्षित होता है। उन्होंने सवाल किया कि अगर कोलंबियाई वास्तव में इसमें शामिल थे तो उन्होंने एक भी पुलिसकर्मी को घायल कैसे नहीं किया।