पार्सल पोर्टर, पर्यवेक्षक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की अधिसूचना फर्जी-सीपीआरआ

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे माल गोदाम/इकाई में पार्सल पोर्टर, पर्यवेक्षक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की फर्जी अधिसूचना मीडिया में प्रचारित हो रही है।रेलवे में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी की विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिये भारतीय रेल पर 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.) एवं 16 रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.) कार्यरत हैं। रेलवे में रिक्तियों की सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड एवं रेलवे भर्ती सेल के वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है तथा पूर्ण विवरण के साथ प्रकाशन इम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में प्रकाशित कराया जाता है। योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। सेन्ट्रलाइज्ड इम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे भर्ती सेल के वेबसाइट पर प्रदर्शित रहता है।मीडिया में प्रचारित एक भ्रामक ‘अधिसूचना‘ रेलवे के संज्ञान में आया है। सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के भ्रामक एवं फर्जी खबरों के झांसे में न आयें। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का प्रलोभन दे रहा हो, तो उसकी शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दर्ज करायें। रेलवे द्वारा फर्जी अधिसूचना की जाँच शुरु कर दी गई है, जिम्मेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।