आरपीएफ ने यात्री हितों में किये विविध कार्य

गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में 22 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, देवरिया द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान देवरिया सदर के प्लेटफार्म संख्या-1 से यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये हुये सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया।सहायता के क्रम में 22 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, कन्नौज को निगरानी के दौरान कन्नौज के प्लेटफार्म सं. 01 पर 10 वर्ष का एक लड़का डरे-सहमे हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, कन्नौज को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, कासगंज को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म सं. 02 पर 12, 12 एवं 09 वर्ष की तीन लड़कियां डरी-सहमी हालत में मिली, जिन्हें चाइल्ड लाइन, कासगंज को सुपुर्द किया गया। 21 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बाराबंकी को  बाराबंकी स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 पर 14 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में बैठा मिला, जिसे उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, हल्द्वानी को प्लेटफार्म सं. 01 पर 12 वर्ष का एक लड़का डरे-सहमे हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, हल्द्वानी को सुपुर्द किया गया।22 अगस्त, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज रामबाग द्वारा गाड़ी संख्या-15004 में यात्री का छूटा हुआ सामान प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, प्रयागराज रामबाग पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।21 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ को निगरानी के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से यात्री का छूटा हुआ तीन बैग मिला, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।