रोजगार सेवकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप की समस्या समाधान की मांग

सिद्धार्थनगर। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ आलोक कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि चार अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन हुआ था। इसमें मुख्यमंत्री ने मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवकों के लिए घोषणा की थी। इसमें मनरेगा कर्मियों के लिए एक माह में एचआर पॉलिसी लाने, रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति, जॉबचार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ने आदि की घोषणा शामिल थी। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मानदेय बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि घोषणा हुए दो साल बीत गर पर अब तक शासनादेश निर्गत नहीं हुआ। इससे रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों में रोष है। ज्ञापन देने के बाद रोजगार सेवकों ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान शीघ्र ही नहीं हुआ तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान अजय यादव, सतीश शुक्ल, अशोक कुमार, कैलाश दुबे, रौनक परवीन, संगीता देवी, ओमप्रकाश, राम प्रसाद, विश्वनाथ मौर्य, आलोक चौधरी आदि मौजूद रहे।