फतेहपुर। जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर बुधवार को सदर तहसील प्रांगण में जिले के किसान नेताओं ने पंचायत लगाकर समस्याओं को उजागर किया। तत्पश्चात डीएम को संबोधित समस्याओं का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की आवाज बुलंद की।भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल एडवोकेट की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व किसान सदर तहसील प्रांगण पहुंचे। जहां समस्याओं को लेकर पंचायत लगाई। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में तमाम मूलभूत समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं। बार-बार आवाज उठाने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे आमजन के साथ-साथ किसान बेहाल व परेशान है। किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो आने वाले समय में वृहद आंदोलन किया जायेगा। तत्पश्चात डीएम को संबोधित समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर किसानों को शासनादेश के अनुसार विद्युत आपूर्ति किए जाने, कल्यानपुर मजरे उमरौड़ी विकास खंड मलवां में एनएच-2 पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने, रिंद नदी पर बनने वाले पुल को कुन्हू का डेरा व रामपुर के मध्य बनाये जाने, जनपद में आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाये जाने, गांव में बन रही पानी की टंकियों की पाइप लाइन डालने हेतु रास्तों को पुनः बनवाये जाने, जनपद की ग्रामीण सड़कों को ठीक कराये जाने सहित वरासत के मामलों में तत्काल कार्रवाई कराये जाने की मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राम सहाय, नवल सिंह पटेल, देवनारायण पटेल, सुरेंद्र पटेल, दिनेश शुक्ला, कमलेश मिश्रा, छोटेलाल सोनकर, जय सिंह यादव, कंचन सिंह, राजेश कुमारी, यदुनंदन आर्य, कप्तान सिंह, मुन्ना शेख, ममता गुप्ता, मोईद अहमद, राहुल उमराव, रोहित पटेल, सावित्री देवी भी मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post