थानों पर न्याय नहीं मिलने पर प्रतिदिन एसपी दरबार पहुंच रहे हैं फरियादी

ज्ञानपुर, भदोही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन लग रही है, सुबह 11:00 बजे फरियादियों की कतार। अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोगों की आंखों में न्याय की उम्मीद। थाना स्तर पर न्याय नहीं मिलने पर ये पीड़ित पहुंचते हैं  पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के पास लेकर अपनी फरियादें। जहां  जनता की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक अपने कक्ष में सुनते हैं और संबंधित थानों को उचित कार्रवाई का निर्देश देते हैं। कई मामले में थानाध्यक्ष प्रकरण में सही तथ्यों के बारे में जानकारी भी देते रहते हैं।एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यायन  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई/महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही निर्देशित किया गया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय/थाना पर जनसुनवाई करते हुए प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।