इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पास पेट्रोल के पैसे नहीं होने से उसने अपने 11 प्लेन खड़े कर दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने तीन बोइंग 777 समेत 11 एयरक्राफ्ट को खड़ा कर दिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अनियंत्रित डॉलर की कीमतें और महंगे होते पेट्रोलियम उत्पादों की वजह से राष्ट्रीय एयरलाइंस गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की खबरें आ रही हैं। इस साल मई में भी पीआईए के सीईओ आमीर हयात ने कहा था कि एयरलाइंस को 112 अरब रुपयों का नुकसान इस साल होने वाला है। उन्होंने बताया था कि पीआईए इस समय 742 अरब रुपए के कर्ज में डूबी हुई है। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन करीब 30 विमानों का संचालन करती है। पिछले तीन सालों से इसे कैश की कमी के कारण स्पेयर पार्ट्स खरीदने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से 11 विमानों को खड़ा करने का फैसला किया गया है। इससे पहले बोइंग 777 विमानों में से दो को साल 2020 में और एक को साल 2021 में जमीन पर बैठा दिया गया था।वहीं पांच ए320 विमान भी ऑपरेट नहीं हो रहे हैं। इनमें से दो साल 2021 में और तीन 2023 में ग्राउंडेड किए गए थे। पीआईए के एक प्रवक्ता ने 11 एयरक्राफ्ट को ग्राउंडेड करने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कई चुनौतियों में से एक विदेशी मुद्रा पर निर्भरता का जिक्र भी किया है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीआईए के बेड़े में 31 विमान शामिल हैं। 11 ग्राउंडेड विमानों में से तीन – बोइंग 777, एयरबस और एटीआर – इंजन और स्पेयरपार्ट्स की कमी की वजह से इनकी मरम्मत मुश्किल है। अधिकारी ने बताया कि पीआईए इस समय बचे हुए 20 एयरक्राफ्ट से काम चला रही है। साथ ही मौजूद एयरक्राफ्ट के अनुसार फ्लाइट ऑपरेट हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ती है खासकर इंटरनेशनल रूट्स पर तो एयरलाइन को विमानों की कमी का सामना करना पड़ेगा। पीआईए के सीईओ ने कई बार इसे पब्लिक-प्राइवेट मॉडल पर ऑपरेट करने की बात कही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post