रूपईडीहा, बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चैकी निविया द्वारा सोमवार को उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में नियमित गश्ती के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650/26 के समीप 50 मीटर भारत की ओर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ साइकिल पर दो प्लास्टिक की भरी बोरी लादकर नेपाल से आते हुए दिखाई दिया। अचानक गश्ती दल को देखते ही युवक डर से साइकिल छोड़ कर भागने लगा। परन्तु गश्ती दल द्वारा युवक को पकड़ लिए गया।युवक से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इरसाद राई पुत्र सज्जत राई निवासी जमुनहा रुपईडीहा बताया। तलासी के दौरान युवक ने बताया की दोनों बोरियो में 70 किलो सुपारी है। जो नेपाल से भारत, रुपईडीहा में किसी अंजान व्यापारी को देने जा रहा था। जिसके बदले कुछ अधिक पैसे मिलने वाले हैं। बरामद 70 किलो सुपारी, एक साइकिल तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय रूपईडीहा के सुपुर्द किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post