लखनऊ। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) लखनऊ द्वारा मेरी माटी, मेरा देशरू मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन विषय पर चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्दघाटन भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय राज्यमंत्री कौशल किशोर ,मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत, महानिरीक्षक सीआरपीएफ सतपाल रावत, उपमहानिरीक्षक एस.पी सिंह, उप महानिरिक्षक श्री डी के त्रिपाठी,पीआईबी अपर महानिदेशक विजय कुमार,पूर्व अपर महानिदेशक दूरदर्शन आर.पी.सरोज और सीबीसी के निदेशक मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया। भारत सरकार के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।चित्र प्रदर्शनी में आजादी के समय की घटनाओं को दर्शाया गया है।भारत सरकार के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कार्यक्रम में आए सभी बच्चों से चित्र प्रदर्शनी को अच्छे से देखने व समझने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नई पीढी को इतिहास को समझने और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा प्राण को न्यौछावर करने के पीछे देश भक्ति के जज्बे की घटनाओं को समझना चाहिये। श्री किशोर ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान वे बहुत भावुक हो गये। कौशल किशोर ने कहा कि अधिक से अधिक छात्र इस चित्र प्रदर्शनी को सिर्फ देखे ही नहीं बल्कि इतिहास को भी समझने की कोशिश करें।उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु किया गया एक भावनात्मक आंदोलन है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले संविधान दिवस पर छात्रों को उनके मौलिक अधिकार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देनी चाहिये तथा उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित भी करना चाहिये।केंदीय राज्यमंत्री ने कहा कि अगस्त 1947 में अंग्रेजों के देश से बाहर जाते समय भारत दो स्वतंत्र राष्ट्रो भारत और पाकिस्तान में विभाजित हो गया था। भारत के विभाजन ने भारतीय उपमहाद्वीप में लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी।उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण लाखों लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और भयानक दिन-रातें झेलनी पड़ीं। पंजाब और बंगाल प्रांतों को विनाशकारी दंगों के दुष्घ्परिणामों से जूझना पड़ा जिनमें हजारों लोगों की जान चली गई। इसने लाखों लोगों के मानस पर एक अमिट छाप छोड़ी। विभाजन के दुष्परिणाम और आघात को आज तक महसूस किया जा रहा है।मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत ने विद्दार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी।उन्होंने कहा कि गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी हैं। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है।सीआरपीएफ के महानिरीक्षक सतपाल रावत ने विद्दार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में श्मेरी माटी मेरा देशश् अभियान चलाया जा रहा है और इसके बारे में विद्दार्थियों और नई पीढी को जानना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देशय आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम श्मेरी माटी मेरा देशश् शुरू किया जा रहा है। रावत ने बताया कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदनय मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया था, लेकिन इसे मेरी माटी मेरा देश के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मनाया जाएगा।महानिरीक्षक ने अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे देश के हर कोने तक ले जाने में मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि कल नेहरु युवा केंद्र और आईटीबीपी के जवानों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी.
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post