भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ एक पकड़ाया

सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे 1,65,500 नेपाली व 22,500 रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक को हिरासत में लिया है। आरोपित को बरामद मुद्रा के साथ ककरहवा कस्टम को सौंप दिया है।कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि पिलर संख्या 544 के समीप मुख्य आरक्षी अवध नारायण के नेतृत्व में आरक्षी नीआपटो, घनश्याम यादव, हिमांश सिंह, नीतीश कुमार, निहाल कुमार व आरक्षी महिला महिमा कुमारी ने भारतीय व नेपाली मुद्रा की बरामदगी सोमवार को की। पकड़े गए ओरापी ने अपना नाम नारायण प्रसाद आचार्य पुत्र रोमखर आचार्य निवासी अर्घाखांची वार्ड नंबर सात जिला अर्घाखांची नेपाल बताया है। आरोपी को बरामद मुद्रा के साथ कस्टम कार्यालय ककरहवा को सौंप दिया गया है।