जौनपुर।बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित साष्टांग दंडवत (लेटते हुए) नाग पंचमी के दिन हनुमान घाट से गाजे बाजे के साथ एवम भगवान भोलेनाथ का सुंदर झांकियां तथा शिवभक्तों का विशाल हुजूम जुलूस के रूप में होकर चहारसू चौराहा से होते हुए हरलालका रोड ,कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड से होते हुए बाबा जागेश्वर नाथ के मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। लेट कर जलाभिषेक के लिए जाते हुए भक्तों का स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर तथा उनके ऊपर ठंडे पानी का बौछार कर उनका उत्साहवर्धन किया।भक्तों का विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा रास्ते पर प्रसाद व पानी स्टाल लगा कर सहयोग भी प्रदान किया गया एवं श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन भी किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण मंडल के सुभाष गर्ग, श्रवण कुमार, संतोष सेठ, गौतम सोनी, अशोक सेठ,विमल सिंह, उदय सेठ, विजय मास्टर, रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, संजय कुमार मोदनवाल, अजय सोनी, राजन अग्रहरी, शैलेन्द्र मिश्रा,कृष्ण कुमार सेठ,अशोक कुमार, आशीष बोस, रामू मोदनवाल, गुड़िया बम, सुमित अग्रहरी, साहब लाल साहू, आलोक कुमार सेठ, आलोक वैष्य प्रवक्ता)सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत में बोल बम कांवरिया संघ अध्यक्ष सुधीर साहू ने दंडवत यात्रा सहयोग करने के लिए सभी भक्तों एवं पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ-साथ धार्मिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post