पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण

कैसरगंज, बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व. राजीव गांधी के 79वें जयंती पर रविवार को जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में गांधी घाट भकला पर श्रमदान कर पौधरोपण किया गया तथा नेत्रदान हेतु संकल्प पत्र भरकर प्रिंसपल मेडिकल कॉलेज बहराइच को भेजा गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि अमेठी से सांसद रहे राजीव गांधी जी देश में संचार क्रांति के जनक, युवा मताधिकार, पंचायती राज सहित तमाम जनहितकारी योजनाओं को लागू करने के साथ साथ देश व समाज को अत्यंत आधुनिक बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि राजीव गांधी सरल, सरस, कोमल, विनम्र, निश्चल, उदार एवं मृदुभाषी स्वभाव से ओतप्रोत थे। जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग विष्णु यादव ने कहा कि राजीव गांधी जी 20 अगस्त 1944 को जन्म लेकर सादा जीवन उच्च संस्कार के तहत अपनी मां इंदिरा गांधी के विरासत को आगे बढावा था। जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग गोविन्द प्रसाद गौतम ने कहा कि राजीव गांधी ने नवोदय विद्यालय के जरिये नौनिहालों के उज्वल भविष्य को अग्रसर किया था। उक्त अवसर पर नेत्रदान हेतु संकल्प पत्र भरने वालों में विनय सिंह, दीपक त्रिवेदी, रमेश चन्द्र मिश्र, गोविन्द गौतम, विष्णु यादव, रमेश सिंह लाल, एहसान वारिस, रामदीन गौतम, इद्र कुमार यादव, मनमीत कौर, स्वदेश कुमार सिंह, संदीप कुमार गौतम सहित कई लोगों ने नेत्रदान हेतु संकल्प फार्म भरा तथा राजीव गांधी के कृतित्व एवं ब्यक्तित्व पर चर्चा की।