बहराइच। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान की ओर से गोपालदास नीरज प्रथम स्मृति सम्मान-2022 से जनपद के युवा साहित्यकार डॉ वेद मित्र शुक्ल को उनके कविता संग्रह ‘एक समंदर गहरा भीतर‘ के लिए प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र सहित 1 लाख रुपए के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित संस्कृत संस्थानम के भव्य प्रेक्षागृह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, भाषा विभाग के महानिदेशक जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, डॉ विद्या विन्दु सिंह, प्रो हरिशंकर मिश्र, संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र मिश्रा आदि सुविख्यात साहित्यकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारम्भ किया गया नीरज जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष प्रदेश के युवा कवियों को एक लाख पुरस्कार राशि के साथ दिया जाने वाला यह सम्मान अब तक का सबसे बड़ा सम्मान है। विभिन विधाओं में अब तक लगभग 12 किताबों के लेखक डॉ शुक्ल इसी वर्ष भारत सरकार के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु फिजी देश में आयोजित 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भी शामिल हो चुके हैं। इस अवसर पर वेद मित्र ने कहा कि यह सम्मान उनकी मिट्टी और परिवेश का सम्मान है। डॉ वेद मित्र के कविता संग्रह ‘‘एक समंदर गहरा भीतर‘‘ को मिले सम्मान से बहराइच में निवासरत सुविख्यात गीतकार राधाकृष्ण पथिक, गोपाल शुक्ल, हिन्दी विभाग के प्रवक्ता डॉ नीरज पाण्डेय, प्राचार्य सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, गजलकार मुबारक अली, सरयू एफएम रेडियो के निदेशक एल पी मिश्र सहित अनेक साहित्यकारों एवं संस्कृतिकर्मियों ने प्रसन्नता जताई है। समारोह के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विष्णू सक्सेना, डॉ सर्वेश अस्थाना, डॉ कीर्ति काले, डॉ अनिल चैबे, डॉ सोनरूपा विशाल, शशांक प्रभाकर, अर्जुन चाँद, शलेंद्र मधुर, शुभम, निकुंज, आशीष अनल आदि ने रचना पाठ किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post