पात्रों को ही मिले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सिद्धार्थनगर।कोई भी गरीब सरकार की किसी भी योजनाओं से वंचित न रहे वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन हो या आवास की पात्रता की श्रेणी में आने वाले पात्रों को हर हाल में योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत खुनियांव क्षेत्र के धोबहां, लटेरा, डुमरियागंज के बायताल व जंगलीपुर गांव में आयोजित चौपाल में कहीं। सांसद ने कहा कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान होना चाहिए ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े। भाजपा की सरकार में सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है। उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की बात हो या किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात, पात्रों को लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर मनोज मौर्य, राजेंद्र पांडेय, राममूर्ति यादव, मदन सिंह, विकास जायसवाल, दिनेश सिंह, राजेश धर द्विवेदी, बालमुकुंद पांडेय, अखिलेश मौर्य, शैलेंद्र सिंह, विजय अग्रहरि, वसीम रिजवी, अंकुर, हरीश चौधरी, अमरनाथ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।