लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा ‘एनुअल मदर्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने माताओं का आह्वान किया कि वे बच्चों को बचपन से ही विश्व एकता के विचार दें एवं घर में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। डा. गाँधी ने आगे कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है। प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। इस अवसर पर सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय की आई.सी.एस.ई. टाॅपर छात्रा तनुश्री वाष्र्णेय को एक लाख रूपये ने नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही, तनुश्री की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर गार्जियन को अंगवस्त्र भेंटकर सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। तनुश्री ने इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चैथी रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ वंदे मातरम, स्कूल प्रार्थना एवं सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ, जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। इसके उपरान्त, विश्व एकता प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की श्खला में छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी व पंजाबी लोकनृत्य, समूह गान, कव्वाली, नर्सरी राइम्स एवं माताओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली प्रस्तुति से विश्व में एकता व शान्ति का संदेश दिया।सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना अतुल ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग की बदौलत ही यह कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा है। सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post