प्रयागराज| राष्टीय व्नेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हमारे देश भारतवर्ष २००५ से प्रत्येक वर्ष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत एम०डी०ए० एवं आई०डी०ए० कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जनपद में वर्ष २०१९ तक एम०डी०ए कार्यक्रम चलाया गया,किन्तु भारत सरकार ने फाइलेरिया के पूर्ण उन्मूलन के लिए वर्ष २०२३ का चयन किया है।इस कारण जनपद में विगत २वर्षों से आई०डी०ए० कार्यक्रम चलाया जा रहा है।आई०डी०ए० में जनसमुदाय को ०३ दवाईयों का सेवन कराया जाता है।इस वर्ष कोरोना के कारण प्रस्तावित कार्यक्रम समय से नही हो सका था,अब यह कार्यक्रम १२ से २६ जुलाई तक होना प्रस्तावित है।जिसमें ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर्स (आशा,आगनबाडी,एन०जी०ओ०)घर-घरजा कर ऊचाई के अनुसार दवा का सेवन करायेगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post