स्मार्ट फोन मिलने से छात्रों के खिले चेहरे

सिद्धार्थनगर।स्मार्ट फोन वितरण देश को आधुनिक बनाने की एक पहल है। युवाओं को वितरण के पीछे सरकार की मंशा को जानकर इसका सदुपयोग करना चाहिए। सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी होने जा रही हैं। जिस विषय को तलाशेंगे, वह मिलेगा।ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह शनिवार को बर्डपुर क्षेत्र के सिद्धार्थ महाविद्यालय पर स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है। युवाओं को संसाधन उपलब्ध करवाकर सरकार तकनीकी दक्षता सम्पन्न बनाना चाहती है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। भाजपा जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने कहा भाजपा सरकार सभी के बारे में सोचते हुए कार्य कर रही हैं। छात्रों को स्मार्ट फोन देकर आधुनिक बनने का कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जनपद में ही रोजगार मिल सके, इस क्षेत्र में सांसद की ओर से विशेष पहल की जा रही है। कार्यक्रम में कालेज के पांच सौ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया। मौके पर महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्नेहलता पाल और एसपी अग्रवाल, प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, नितेश पांडेय, रमेश मणि त्रिपाठी, सुधांशू बोरा, हजरत अली, ओमकार पांडेय, विशम्भर पांडेय, चंदन श्रीवास्तव, राज कमल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।