अनियमितता पर 13 उर्वरक दुकानों को नोटिस, दो का लाइसेंस निलंबित

सिद्धार्थनगर। खरीफ 2023 में विशेष रूप से यूरिया के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादों की बिक्री, कालाबाजारी, अवैध भंडारण को रोकने, ओवर रेटिंग पर नियंत्रण करने, उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच के लिए करने आकस्मिक छापे की कार्रवाई हुई। इस दौरान अनियमितता मिलने पर 13 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जबकि दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी की ओर से तहसील स्तरीय जांच टीम की  ओर से शनिवार को पूरे जिले में एक साथ उर्वरक, बीज की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जनपद में कुल 67 उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। संदेह के आधार पर उर्वरकों का 51 नमूना ग्रहित किया गया। इस दौरान 13 उर्वरक दुकानदारों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। इसके अलावा दो उर्वरक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इनमें सतीश खाद भंडार बेलौहा एवं जय मॉ टेडर्स डुमरियागंज शामिल है।  जिला कृषि अधिकारी मुहम्म्द मुजम्मिल ने बताया कि जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार उर्वरकों की बिक्री करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकूल शिकायत आती है तो इसके लिए संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी। बताया कि औचक छापेमारी का अभियान समय-समय पर विभागीय अफसरों के साथ ही तहसीलों में गठित जांच कमेटियों की ओर से किया जाता रहेगा।