
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान गोकुल घाट पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सभी का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि आज इन वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान करते हुए बहुत खुशी हो रही है । सम्मानित किए गए व्यापारियों में गोपाल कृष्ण हरलालका, शिवकुमार प्रधान, राजदेव यादव, विष्णु कुमार जायसवाल, सरयू प्रसाद सेठ के साथ ऊर्जावान पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मान नगर कमेटी के शाहिद मंसूरी, अनिल मद्धेशिया, गणेश साहू, अरविंद जायसवाल, अभिषेक सेठ तथा रक्तदाता सम्मान में नीरज शाह, गोविंद साहू, सौरव प्रताप रहे।, मुख्य अतिथि जगदीश गाढ़ा ने कहा कि व्यापारियों को ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करना चाहिए, । संयोजक विवेक सेठ मोनू और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा आशीष गुप्ता ने व्यापारियों को एकजुट रहने की सलाह दिया ।, सतीश अग्रहरि, राकेश जायसवाल, विजय अग्रहरी, सुशील निगम, शिवम अग्रहरी,अशोक साहू, रत्नेश गुप्ता,डी.के. अग्रहरि, हफिज शाह, मनोज कुमार साहू एवं मुन्नालाल अग्रहरि, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा का विशेष सहयोग रहा । राकेश श्रीवास्तव , सुभाष अग्रहरि, संतोष अग्रहरी,आदि ने सम्बोधित किया।